Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“प्रशासन और सरकार के साथ मिलकर काम करें नागरिक, आने वाले दिनों में राजस्थान बनेगा नंबर 1 विकसित राज्य” : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

Deputy Chief Minister : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश को विकसित करने में सरकार एवं प्रशासन के साथ नागरिकों की भागीदारी को जरूरी बताते हुए कहा है कि नागरिक, प्रशासन और सरकार मिलकर काम करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब राजस्थान सबसे विकसित राज्यों में नंबर वन होगा।

श्रीमती दिया कुमारी ने शनिवार को यहां अपने विधानसभा क्षेत्र एवं प्रदेश के लोगों के साथ दिवाली मिलन समारोह के अवसर पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र एवं प्रदेश को कैसे आगे बढ़ाना एवं विकसित करना है, पर नागरिकों की भागीदारी उतनी ही जरूरी है, वे अपना नागरिक धर्म निभाये और अपनी जिम्मेदारी से काम करें।

पर्यटन को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में राजस्थान में पर्यटन की सबसे ज्यादा संभावना है। पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए नए पर्यटन स्थलों को विकसित करना एवं तकनीक से जोड़ना तथा हमारे त्यौहार बड़े-बड़े मंदिर एवं अन्य पर्यटन स्थल एवं वन्य जीव अभ्यारण्यों को आगे बढ़ाना होगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के बारे में सोशल मीडिया और मीडिया पर पूरे विश्व में प्रचार होना चाहिए, वह भी बड़े स्तर पर, इस पर हम लोग कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिसंबर में होने वाले राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के तहत कई कदम उठाए गए हैं। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना शुरू की है। ज्यादा से ज्यादा पर्यटक क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए उसमें बहुत सारे प्रावधान किए गए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने दिवाली के अवसर पर लोगों से मुलाकात की और इस दौरान उनके विधानसभा क्षेत्र के अलावा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने उन्हें गुलदस्ता आदि भेंट कर दिवाली की शुभकामनाएं दी। श्रीमती कुमारी ने लोगों की शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए उन्हें दिवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और अपने क्षेत्र एवं प्रदेश के लोगों के स्वस्थ एवं कुशल मंगल रहने की कामना की।

Exit mobile version