Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नागर विमानन मंत्रालय ने उड़ानों को रद्द करने पर Air India Express से रिपोर्ट मांगी


नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन के तौर पर बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों के बीमार होने के बीच उड़ानों को रद्द करने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस से बुधवार को एक रिपोर्ट मांगी है। एअर इंडिया ने बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों के बीमार होने की सूचना देने के बाद मंगलवार रात से करीब 90 उड़ानों को रद्द कर दिया। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंत्रालय ने उड़ानों को रद्द करने के संबंध में एअर इंडिया एक्सप्रेस से एक रिपोर्ट मांगी है और उनसे मुद्दों को जल्द ही हल करने को कहा है। एयरलाइन को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नियमों के अनुसार यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने की भी सलाह दी गई है।

Exit mobile version