विज्ञापन

बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प, पांच पुलिसकर्मी घायल

बेगूसराय (बिहार): बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि यह झड़प प्राणपुर गांव में हुई जहां एक समुदाय के करीब 150 लोग ‘‘कई वर्षों से 16.

बेगूसराय (बिहार): बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि यह झड़प प्राणपुर गांव में हुई जहां एक समुदाय के करीब 150 लोग ‘‘कई वर्षों से 16 बीघा जमीन पर कब्जा किये हुए है।’’ कुमार ने कहा, ‘‘इस जमीन का स्वामित्व दो स्थानीय निवासियों का है, दोनों ने इस मामले में एक दीवानी वाद दायर किया था और ‘एसडीएम कोर्ट’ ने पिछले साल अगस्त में उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। हालांकि, अवैध कब्जेदारों को वहां से हटाया नहीं जा सका।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज, जमीन के मालिकों ने पुलिस को सूचित किया कि अवैध कब्जेदार ट्रैक्टर से जमीन जोतने की कोशिश कर रहे हैं। जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन पर ईंटों और पत्थरों से हमला किया गया।’’ बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष कुमार और अन्य अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

घायल पुलिस अधिकारियों बखरी थाना प्रभारी (एसएचओ) फैसल अहमद और सहायक उप निरीक्षक मनीष पंडित, कुंदन कुमार ंिसह, पुष्पलता और अर्चना झा को इलाज के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘हमलावरों ने दावा किया कि पुलिस ने एक झोपड़ी में आग लगा दी थी जिसमें पांच बकरियां जलकर मर गईं। मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’

Latest News