Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर थांदला में आयोजित किया गया स्वच्छता कार्यक्रम

मध्यप्रदेश : 2 अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर स्थानीय कन्या उमावि थांदला में खंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप श्रीवास्तव व संस्था प्राचार्य मंगलसिंह नायक की उपस्थिति में संस्था शिक्षको व विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कक्षा,परिसर एवं घरों में प्रतिदिन सफाई रखने को कहा गया। साथ ही विद्यार्थियों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए समझाइश भी दी गई।

बड़ी खबरें पढ़ेंः बड़ी खबर: फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, 21 लोगों की मौत, 18 घायल

आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदान का महत्व बताया एवं विद्यार्थियों को अपने परिवार के सदस्यों तथा आसपास के नागरिको से शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु प्रेरित करने को कहा गया। इस अवसर पर संस्था में स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता के विषय पर निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Varanasi में ट्रक और कार की हुई जबरदस्त टक्कर, 8 लोगों की मौत

कार्यक्रम में सभी के द्वारा परिसर की सफाई कर, मतदान एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ भी ली गई। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।

Exit mobile version