Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Ashok Gehlot ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कारगिल विजय दिवस पर बुधवार को शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया। गहलोत ने इस अवसर पर दुरूह भौगोलिक परिस्थितियों एवं विषम जलवायु में देश की रक्षा के लिए दुश्मन को परास्त करने वाले समस्त शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि यह गौरवपूर्ण दिवस सदैव ही भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम एवं निष्ठा की वीरगाथा का साक्षी रहेगा। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें देश के उन वीर पुत्रों के साहस, शौर्य एवं बलिदान की याद दिलाता है जिन्होंने सीमाओं की सुरक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

उन्होंने कहा कि इस मौके सभी को भारत की अखण्डता को बरकरार रखने का संकल्प लेकर कारगिल के अमर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए। इसी प्रकार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गाेविंद सिंह डोटासरा ने भी देश के गौरव के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर देने वाले वीर शहीदों को कोटि कोटि नमन किया। उन्होंने कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां भारती के वीर सपूतों के त्याग, समर्पण एवं बलिदान के लिए यह राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। इसी तरह इस मौके अन्य कई लोगों ने शहीदों को याद किया और उन्हें नमन किया।

Exit mobile version