विज्ञापन

CM धामी ने कहा, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा बजट

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट को लेकर लोकसभा स्पीकर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई है। धामी ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने.

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट को लेकर लोकसभा स्पीकर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई है। धामी ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बजट का सीधा प्रसारण संसद टीवी पर देखा जा सकता है।’’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पीएम मोदी का हमारे राज्य से काफी लगाव है और उन्होंने पहले भी उत्तराखंड को सौगात दी है। इस बार भी बजट से सौगात मिलेगी और ये बजट 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को भी पूरा करेगा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में अगले पांच सालों का विजन दिखाई देगा।’’

वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी। यह उनका लगातार सातवां बजट होगा, जो पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा। उनके पास लगातार छह बजट पेश करने का गौरव है।’’

बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। इससे पहले वह छह बार केंद्रीय बजट पेश कर चुकी हैं।

Latest News