Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi के दौरे को लेकर सीएम धामी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

नैनीतालः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 12 अक्टूबर को सीमांत पिथौरागढ़ जिले के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को पिथौरागढ़ पहुंचे और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके कार्यकाल में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। अनेक महात्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम हुआ है। उन्होंने प्रदेश को आलवेदर रोड, केदारनाथ धाम का विकास, चारधाम योजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, हवाई अड्डों का विस्तारीकरण और बदरीनाथ और हेमकुंड का विकास जैसी कई योजनाओं की सौगात दी हैं। यही नहीं अंतिम गांव माणा को ब्राइवेंट विलेज घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि आज इसी का परिणाम है कि इस साल चारधाम यात्र पर अभी तक रिकार्ड 47 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूरा प्रदेश प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर उत्सुक है और जनता बेसब्री से प्रधानमंत्री के दौरे का इंतजार कर रही है। मुख्यमंत्री ने केबिनेट मंत्री गणोश जोशी और क्षेत्रीय सांसद अजय टमटा के साथ नैनी सैनी एयर पोर्ट और वाल्दिया स्टेडियम में प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विशेष जोर देने को कहा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कुमौड़ स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की। वे मंदिर में उपस्थित संतों ओर पुजारियों से भी मिले। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय टमटा और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version