Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली वीडियो

ठाणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम लाइव पर युवक ने डिप्टी CM शिंदे को गालियां और धमकी दी। बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने शिंदे को धमकी दी, उसका नाम हितेश प्रकाश ढेंडे है, जो कि ठाणे का रहने वाला है। इस मामले में ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

श्रीनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गुलजारी लाल फडतरे ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है जिसकी पहचान ठाणो शहर के वारली पाडा निवासी हितेश धेंडे के रूप में हुई है। पुलिस ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उपमुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

अधिकारी ने बताया कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version