Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Kejriwal ने दिल्ली जल बोर्ड के पिछले 15 वर्षों के CAG ऑडिट का दिया आदेश

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (सीएजी) ऑडिट का आदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दिल्ली सीएमओ सूत्रों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने डीजेबी के पिछले 15 साल के सीएजी ऑडिट का आदेश दिया है। यह आदेश डीजेबी में अनियमितताओं को लेकर उठ रहे सवालों के मद्देनजर आया है।

सूत्र ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. सूत्र ने आगे कहा कि सीएजी ऑडिट का फैसला दिल्ली जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उठाई गई चिंताओं के मद्देनजर लिया गया था। सूत्र ने कहा, सीएम केजरीवाल ने कहा कि सार्वजनिक धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूत्र ने कहा कि दिल्ली के वित्त विभाग ने वित्तीय कुप्रबंधन के संबंध में चिंता जताई है, लेकिन वित्तीय अनियमितताओं या दोषी अधिकारियों के विशिष्ट उदाहरणों की ओर इशारा नहीं किया है।

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा है कि इसी वजह से सीएजी ऑडिट जरूरी हो गया था। सूत्र ने कहा कि सीएजी ऑडिट धारा 69, डीजेबी अधिनियम और धारा 19(3), सीएजी (कर्तव्य, शक्ति और सेवा की शर्तें) अधिनियम के अनुसार था।

Exit mobile version