Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बच्चियों को बचाने के बारे में सोचें सीएम शिवराज : Digvijaya Singh

भोपालः मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य में बच्चियों की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर आज एक बार फिर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है और वे इस बारे में सोचें। सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया, कि ‘शिवराज जी कन्या पूजन के नाम पर अपहरण कहाँ हो रहा है? आप देख रहे हैं कि नहीं ? इसी भोपाल में आपकी नाक के नीचे। मुङो टार्गेट करने से समय बचा हो तो ज़रा बच्चियों को भी बचा लीजिए। बेटियों की सुरक्षा भी फिलहाल आपकी ही जिम्मेदारी है।‘ इसके पहले सिंह ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री चौहान के नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन को लेकर भी बयान दिया था।

इसके बाद चौहान ने कल विभिन्न स्थानों पर अपने बयान में कहा कि बेटियों की पूजा सनातन संस्कार है, लेकिन इसको लेकर भी‘ ‘नाटक नौटंकी‘ ’की बात की जा रही है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सनातन और शिवराज का विरोध करते हुए कोई नेता इतने निचले स्तर पर पहुंच जाएगा कि उन्हें बेटियों के सम्मान से भी तकलीफ होने लगी है। इसके बाद आज सुबह सिंह ने इस मामले को लेकर फिर चौहान से सवाल किया है।

दरअसल राजधानी भोपाल में दो दिन पहले कन्या पूजन के बहाने एक गिरोह ने दो मासूम बच्चियों को अगवा कर लिया था। इस बीच पुलिस ने कोलार क्षेत्र में एक किराए के मकान दबिश दी, जिसमें अपह्त बच्चियां मिली, जिन्हें पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से मुक्त करा लिया और मौके से एक नाबालिग लड़की सहित पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए परिवार के पास से दो और बच्चियां मिली हैं, इनमें एक तीन माह की है तथा एक ढाई वर्ष की है। पूछताछ में आरोपियों ने इन बच्चियों को अपनी बच्चियां बताया, लेकिन पुलिस को मामला संदेहास्पद लग रहा था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Exit mobile version