वाराणसीः प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर ट्विट करके अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर सीएम योगी ने वाराणसी के मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आधुनिक भारत के शिल्पकार, ‘राष्ट्रीय एकता’ के सार्वकालिक प्रतीक, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी लौह प्रतिबद्धता हम सभी के लिए महान प्रेरणा है। pic.twitter.com/g83vZ50gSh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 15, 2023
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अखंड भारत निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश की आज़ादी और उसे जोड़ने में उनका योगदान हमें सदा प्रेरित करता रहेगा।