Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM योगी ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन, प्रसाद में बांटा 74 किलो का लड्डू

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में मंगलवार सुबह बारिश के बीच काशी कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया जबकि बाद में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विशेष पूजा व हवन किया। उन्होने मंदिर परिसर में 74 किलो के लड्डू का प्रसाद वितरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस से जुड़े आयोजनों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को ही पहुंच गए थे।

 

वाराणसी में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने तय कार्यक्रम को जारी रखते हुए पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के चौखट पर पहुंच कर मत्था टेका और बाबा की श्रद्धापूर्वक आरती की। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और धाम में स्थित ज्ञानवापी कूप के पास स्थित निकुंभ विनायक की आरती उतार कर विधि विधान से पूजन किया।

विश्वनाथ धाम में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवन पूजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक नीलकंठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि की मौजूदगी रही।

Exit mobile version