MSP पर समिति 30-35 बार कर चुकी है बैठ : Narendra Tomar

नई दिल्लीः कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि कृषि उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने को कानूनी अधिकार का दर्जा दिए की संस्तुतियां देने संबंधी समिति की कार्यवाही चल रही है पर अभी इसकी रिपोर्ट नहीं मिली हैं। तोमर ने लोकसभा में प्रश्न काल में कांग्रेस के.

नई दिल्लीः कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि कृषि उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने को कानूनी अधिकार का दर्जा दिए की संस्तुतियां देने संबंधी समिति की कार्यवाही चल रही है पर अभी इसकी रिपोर्ट नहीं मिली हैं। तोमर ने लोकसभा में प्रश्न काल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के प्रश्न के उत्तर में बताया कि इसके लिए समिति बनाई गई थी, जिसकी 30-35 बैठकें हो चुकी हैं और रिर्पाेर्ट की प्रतीक्षा है।

उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार किसानों को उनकी उपज का सरकारी मूल्य कृषि लागत पर कम से कम 50 प्रतिशत का मुनाफा जोड़कर निर्धारित किया जा रहा है। कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि किसान सम्मान योजना के तहत सभी पात्र किसानों को आर्थिक सहायता देने का सरकार की योजना है।

इसके लिए आवेदन करना आसान कर दिया गया है और एक मोबाइल एप के जरिये किसान अपना आवेदनपत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। किसान सम्मान योजना कृषकों के लिए बहुत हितकारी है और विदेशों में भी इसकी तारीफ हो रही है।

- विज्ञापन -

Latest News