तुमकुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के तुमकुर मे एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस पार्टी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का अरोप लगाते हुए फिर तगड़ा प्रहार किया और कहा कि “कांग्रेस को अब जय बजरंगबली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है।” मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी तुष्टिकरण तथा वोट बैंक पॉलिटिक्स की गुलाम हो चुकी है।
उन्होंने कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधान सभा चुनाव में भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार की राजनीति का भी आरोप लगाया और कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कमीशन के बना कोई डील नहीं होती थी। भाजपा सरकार देश में आधुनिक कारखाने लगा रही है और देश की सेना को सशक्त कर रही है। भाजपा सरकार तुमकुर में भी कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस के चुनाव घोषणा-पत्र में बजरंग दल पर पाबंदी लागने के वायदे को लेकर भाजपा उस पर लगातार हमलावार हो रही है। प्रधानमंत्री कांग्रेस की आलेचना में इससे पहले एक सभा में कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है।