Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘रिवर्स गियर’ एक्सपर्ट है Congress, 100 साल तक तरसाइए सत्ता के लिए : PM Modi

छतरपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस देश की गाड़ी को ‘रिवर्स गियर’ में ले जाने की विशेषज्ञता है और जिस प्रकार कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाया है, वैसे ही जनता को इस पार्टी को सत्ता के लिए 100 साल तक तरसाना चाहिए। पीएम मोदी राज्य के बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर के इस क्षेत्र में कहा कि भाजपा वाले भारत की माटी का चंदन माथे पर लगा कर गर्व से भर जाते हैं, पर कांग्रेस ने ना इस मिट्टी की ताकत समझी और ना ही देश की आन-बान-शान बढ़ाने का काम किया। गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस को देश की विरासत से लेना देना नहीं है। उनके लिए पूरा देश दिल्ली से शुरु होकर वहीं खत्म हो जाता था। उस समय में कोई भी बड़े कार्यक्रम, विदेशी नेताओं के दौरे सब दिल्ली में ही होते थे। अगर कोई विदेशी मेहमान आता था तो कांग्रेस के नेता उसे भारत की गरीबी दिखाने ले जाते थे।

We are now on WhatsApp. Click to join

उन्होंने कहा कि‘सोने का चम्मच’लेकर पैदा हुए कांग्रेस नेताओं के लिए गरीबी पर्यटन थी। जिन झुग्गियों में कांग्रेस के नेता फोटो खिंचा कर लौट आते थे, आज भाजपा सरकार उन झुग्गियों में रहने वालों को घर बना कर दे रही है। जिन लोगों के साथ बैठ कर कांग्रेस के लोग भोजन करने वाले वीडियो बनाते और दिल्ली जाकर भूल जाते थे, आज सरकार उन्हें मुफ्त राशन दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्हें अभी प्रधानमंत्री आवास योजना में घर नहीं मिला, उनके लिए तीन दिसंबर को राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद ये काम और तेज गति से किया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले ‘रिवर्स गियर’ के विशेषज्ञ हैं, जो मध्यप्रदेश के विकास की गाड़ी को पीछे ले जाएंगे। वे सुशासन को कुशासन में बदलने में एक्सपर्ट है। उनकी हर नीति देश को पीछे ले जाने वाली होती है। उसके लिए खुद का स्वार्थ सर्वोपरि है, भले ही उसका खामियाजा देश को उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तीन तलाक का विरोध किया, सामान्य वर्ग के गरीबों के आरक्षण पर भ्रम फैलाया, राम मंदिर ना बने, इसके लिए भगवान राम को काल्पनिक बता दिया, अनुच्छेद 370 हटाने और पहली आदिवासी राष्ट्रपति का विरोध किया, मेडिकल इंजीनियरिंग की पढाई स्थानीय भाषा में होने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है, जिससे देश आगे बढ़ रहा है। ऐसी ‘रिवर्स गियर’ वाली कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।

Exit mobile version