Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 23 महासचिव सहित 170 नये पदाधिकारी बनाए

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए महासचिव, सचिव तथा कार्यकार्यरी समिति के 170 नये पदाधिकारी नियुक्त किये हैं। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गुरुवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नवनियुक्त 23 महासचिवों, 140 सचिवों तथा कार्यसमिति के सात सदस्यों को तत्काल प्रभाव से काम शुरु करने के लिए कहा है।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने वरिष्ठ नेता प्रशांत मिश्रा, मलकित सिंह गायडू, दीपक मिश्रा, नरेश ठाकुर, रवि घोष, वासुदेव यादव, चंद्रशेखर शुक्ला, थनेश्वर पटिला, राजेंद्र साहू, श्रीमती आरती सिंह, यशवर्धन राव, श्रीमती नीना रावतीय, श्रीमती फलकेरिया भगत, सकलेन कामदार, जितेंद्र साहू, द्वितेंद्र मिश्रा, मनहरन राठौर, श्रीमती सीमा वर्मा, पीयूष कोसरे, कन्हैया अग्रवाल, शाहिद खान, दीपक दुबे तथा सुबोध हरितवाल को महासचिव नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने दुलीचंद गोयल, परमेश्वर यादु, राम शंकर साहू, विमल साहूख् अब्दुल हैदर, श्रीमती सावित्री सारथी सहित 140 सचिव और लालजी चंद्रवंशी, श्रीमती शकुन दहरिया, श्रीमती गंगा पोताई, शिव नेताम, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, विष्णु यादव तथा भोलाराम साहू को कार्यकारी समिति का सदस्य बनाया है। समिति में प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक दल के पूर्व नेता, उपाध्याक्ष तथा महासचवि पदेन सदस्य होंगे।

Exit mobile version