Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Congress मुझे गाली देना कभी नहीं भूलती : PM Modi

मध्य प्रदेशः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन्हें गाली देना कभी नहीं भूलती और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का भी विरोध किया। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस मुझे रोजाना गालियां देना कभी नहीं भूलती.. उसने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के चुनाव का भी विरोध किया क्योंकि उसे केवल आदिवासियों के वोट बैंक में दिलचस्पी है, उनके कल्याण में नहीं। ’’

पीएम मोदी ने कहा, कि पार्टी पहले से निमंत्रण मिलने के बावजूद देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुई। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घोटालों को रोककर, उनकी सरकार ने धन को बचाया है जिसके परिणामस्वरूप गरीब लोगों के लिए योजनाएं बनाई गईं।

We are now on WhatsApp. Click to join

उन्होंने कहा, पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना पर 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विंध्य क्षेत्र में देश का एक प्रमुख सौर ऊर्जा केंद्र विकसित कर रही है।

Exit mobile version