Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सराहना की, कहा- इससे समाज एकजुट हुआ

नई दिल्ली: कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्र’ की शनिवार को सराहना करते हुए कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यह यात्र पार्टी के लिए एक बड़ी बूस्टर खुराक साबित हुई और यह एक ऐतिहासिक जन आंदोलन था, जो समाज को एकजुट करने का जरिया बन गया। ‘भारत जोड़ो यात्र’ की शुरुआत की दूसरी वर्षगांठ पर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्र ने साबित कर दिया कि भारतीय स्वाभाविक रूप से प्रेम करने वाले लोग हैं और ‘हमारा यह मकसद है कि देश के हर कोने में प्रेम की आवाज सुनाई दे’।

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकाजरुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी और ‘भारत जोड़ो यात्र’ में शामिल हुए लोगों ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलकर जो दूरी तय की, उससे करोड़ों लोगों के दिलों में प्रेम, आपसी सद्भाव और भाईचारे की अभूतपूर्व जनचेतना जागृत हुई। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, भारत जोड़ो यात्र की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर मैं देशवासियों से केवल इतनी ही अपील करता हूं कि (वे) संविधान और लोकतंत्र को संजोए रखने का संघर्ष जारी रखें। उन्होंने कहा, आíथक असमानताओं, महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक अन्याय, संविधान को तोड़ने-मरोड़ने तथा सत्ता के केंद्रीकरण के वास्तविक मुद्दों पर हमारा संघर्ष जारी है।

खरगे ने कहा, नफरत और विभाजन के एजैंडे को हम कामयाब नहीं होने देंगे। मोहब्बत और इंसानियत की जीत निश्चित है। कांग्रेस पार्टी थमेगी नहीं, रुकेगी नहीं। भारत माता की आवाज, हमारी आवाज है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गई ‘भारत जोड़ो यात्र’ पार्टी के लिए एक ‘बड़ी बूस्टर खुराक’ थी और इसने देश की राजनीति में बदलाव की शुरुआत की। रमेश ने कहा, ‘इस यात्र से अभूतपूर्व संपर्क और सामूहिकता की भावना पैदा हुई। इसने हमारे देश की राजनीति में भी बदलाव की शुरुआत की।’ रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्र’ की सफलता ने जनवरी-मार्च 2024 के दौरान मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्र’ के लिए प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version