Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रिमोट से चलते हैं Congress अध्यक्ष, रिमोट चलने पर देते हैं सनातन को गाली : PM Modi

दमोहः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी ‘रिमोट’ संस्कृति के चलते अब खड़गे को रिमोट से चला रही है, रिमोट चलता है तो खड़गे सनातन को गाली देते हैं और बैटरी समाप्त होते ही सनातन को याद करने लगते हैं। पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दमोह में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 के पहले प्रधानमंत्री को कोई काम नहीं करना होता था। कांग्रेस में सब रिमोट से चलता था। पार्टी की रिमोट की आदत नहीं जा रही। अब कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चल रहें हैं। उनका हाल ऐसा है कि वे कुछ नहीं कर पाते। नाममात्र के रह गए हैं, पर जब कभी वो खुद के मूड में आ जाते हैं, रिमोट का चार्जिंग खत्म हो जाता है या कनेक्टिवटी छूट जाती है, तब अच्छी बात करने लगते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि कल कांग्रेस अध्यक्ष ने पांडवों को याद किया था। जब रिमोट चलता है तो सनातन को गाली देते हैं। रिमोट बंद हो गया तो सनातन की याद आ गई। कल कह रहे थे कि भाजपा में पांच पांडव हैं। इसके आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं। इससे बड़ा गर्व भाजपा के लिए और क्या होगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इतने सालों से कांग्रेस बार-बार एक ही झूठ बोल रही हैं। गरीबी खत्म करने का नारा दे रही है, पर कर नहीं पाई क्योंकि नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी। अब भाजपा सरकार में देश गरीबी से बाहर निकल रहा है। जब हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बने तो हर ओर चर्चा होने लगी, क्योंकि हमने उस देश को पीछे छोड़ दिया, जिसने हम पर 200 साल राज किया था।

We are now on WhatsApp. Click to join

उन्होंने कहा कि जब किसी देश का आर्थिक सामथ्र्य बढ़ता है तो उसके नागरिकों का सामथ्र्य और कमाई बढ़ती है, पर अब समय कांग्रेस से सावधान रहने का है। कांग्रेस गरीबों के हक का पैसा छीन लेती है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों का पैसा लूटने के लिए कांग्रेस ने एक खास मशीन बनाई थी। एक बार कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने उसका उल्लेख किया था। वो मशीन ऐसी थी, जो अगर 100 रुपए भेजती थी तो उसमें से 85 रुपए कांग्रेस नेताओं के पास जाता था। सिर्फ 15 रुपए जनता के पास जाते थे। भाजपा की सरकार आने के बाद इस भ्रष्ट मशीन के सारे टायर पंचर कर दिए गए।

पीएम माेदी ने कहा कि आज केंद्र सरकार अगर पैसा भेजती है तो कोई ‘पंजा’ बीच से उसे लूट नहीं पाता। मध्यप्रदेश के लोगों को केंद्र ने हजारों करोड़ भेजे, लेकिन यहां कांग्रेस नहीं थी, इसलिए कोई एक भी पैसा नहीं लूट पाया। अगर गलती से यहां कांग्रेस आ गई तो हर काम में 85 फीसदी कमीशन होगा, क्योंकि उनके एक प्रधानमंत्री इतना कमीशन तय करके गए हैं। कांग्रेस से युवा पीढ़ी को सावधान रहना है।

Exit mobile version