Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मतगणना के दौरान Congress कार्यकर्ता पूरी तरह रहें सतर्क : Jitu Patwari

भोपाल : लोकसभा चुनाव के मतों की गणना चार जून यानी मंगलवार को होने वाली है। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिलने का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं से मतगणना के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा है, ‘हम सभी ने पूरी निष्ठा, समर्पण और परिश्रम से लोकसभा चुनाव में निर्णायक संघर्ष किया है। इसी का परिणाम है कि कांग्रेस, इंडिया परिवार निर्णायक बढ़त की ओर कदम बढ़ा चुका है। अब प्रजातांत्रिक प्रक्रिया के महत्वपूर्ण चरण मतगणना के दौरान भी अत्यधिक सतर्कता से जिम्मेदारी का निर्वाह करना है ताकि अपेक्षित सफलता सुनिश्चित की जा सके।‘

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा, कि ‘मतगणना की प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील और संरचित होती है। इसका प्रत्येक चरण विधिवत और सही तरीके से पूरा किया जाए, यह भी हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है। मतगणना के दौरान प्रत्येक प्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वह पूरी सतर्कता और पारदर्शतिा के साथ निगरानी करे। किसी भी अनियमितता या संदेहास्पद गतिविधि को तुरंत नोटिस करें।‘

जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रतिनिधियों से कहा है कि मतगणना के दौरान यदि कुछ भी नियम विरुद्ध दिखाई दे, इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दें। सुनिश्चित करें कि प्रत्येक टेबल पर गिनती के दौरान सही प्रक्रिया का पालन हो। मतगणना अधिकारियों का उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। हमें भी उनकी इस लोकतांत्रिक जिम्मेदारी में उनकी सहायता करनी है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कार्यकर्ताओं से जोर देते हुए कहा, मतगणना के दौरान यह भी ध्यान रखना है कि प्रशासनिक तंत्र के इस निष्पक्ष कार्य में कोई भी राजनीतिक दल या उनका नुमाइंदा बाधा नहीं बने। जब मतगणना समाप्त हो जाए, तब भी आपको अपने कर्तव्यों को पूर्ण सतर्कता के साथ निभाना है, क्योंकि, इस पड़ाव पर हमारे पूर्व के अनुभव अच्छे नहीं रहे हैं! ज्ञात हो कि राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें है। इन स्थानों पर पहले चार चरण में मतदान हो चुका है और 4 जून यानी मंगलवार को वोटों की गिनती होने वाली है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी।

Exit mobile version