Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वैश्य एवं कुशवाहा जातियों को अतिपिछड़ा सूची से बाहर करने की साजिश : सुशील

पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि  लालू प्रसाद यादव और श्री नीतीश कुमार के इशारे पर तेली, तमोली, चौरसिया, दांगी समेत करीब छह जातियों को अतिपिछड़ा सूची से बाहर करने की जो साजिश रची जा रही है, उसे भाजपा सफल नहीं होने देगी और इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि वैश्य एवं कुशवाहा समाज को बांटने और इनकी आबादी कम दिखाने की मंशा जातीय सर्वे में उजागर हो चुकी है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक विधान परिषद सदस्य वैश्य एवं कुशवाहा जातियों को अतिपिछड़ा सूची से बाहर कराने के लिए पदयात्र और सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन अति पिछड़ी जातियों ने महागठबंधन को वोट नहीं दिया, उनके विरुद्ध तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों में मल्लिक, शेखड़ा और कुल्हिया ऊंची जातियां हैं , लेकिन अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर इन्हें आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों में जिन्हें शेरशाहबादी जाति का बताया गया है, वे बांग्लादेशी हैं और बांग्ला बोलते हैं। सुरजापुरी को मुस्लिम जाति दिखाया गया है, जबकि सुरजापुरी भाषा है। इन सारी विसंगतियों और त्रुटियों को दूर करने की आवश्यकता है। मोदी ने कहा कि ऊंची जातियों के मुसलमानों को अतिपिछड़ा सूची से बाहर कर अतिपिछड़ों की हकमारी बंद की जानी चाहिए।

 

Exit mobile version