Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमरनाथ यात्रा हेतु सभी खुफिया एजेंसियों, सुरक्षा बलों के बीच समन्वय महत्वपूर्ण: मुकेश सिंह

जम्मू : जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने गुरुवार को श्री अमरनाथ यात्रा के संबंध में तैयारी बैठक की अध्यक्षता की और बर्फानी बाबा की यात्रा को सुचारु और घटना मुक्त बनाने के लिए के सभी एजेंसियों और सुरक्षा बलों के बीच समन्वय बनाए रखने की वकालत की। गौरतलब है कि इस वर्ष बर्फानी बाबा की वार्षिक यात्रा एक जुलाई से शुरु होने वाली है और 31 अगस्त को यात्रा संपन्न होगी।

सिंह ने कहा, ‘‘सभी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां, सेना, अर्धसैनिक बलों, यातायात और सुरक्षा विंग के बीच संबंधित जिलों और क्षेत्र में यात्रा को सुचारु और घटना मुक्त बनाए रखने के लिए समन्वय बनाए रखना महत्वपूर्ण है।’’ एडीजीपी सिंह ने वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य और इस वर्ष श्री अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर संभावित खतरों को ध्यान मे रखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), पुलिस, खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान, कुछ मुद्दों को डीआईजी सीआरपीएफ और संबंधित कमांडेंट द्वारा उठाया गया था और उन्हें आश्वासन दिया गया कि यात्रा के लिए पहले नागरिक प्रशासन और संबंधित जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) द्वारा मुद्दों का समाधान किया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जम्मू ने प्रतिभागियों को यह भी सुनिश्चित करने की सलाह दी कि सभी खुफिया एजेंसियों, सेना, पीएमएफ, यातायात और सुरक्षा विंग के बीच उनके संबंधित जिला क्षेत्रों में सुचारु और घटना मुक्त यात्रा के लिए उचित समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार से सीआरपीएफ कमांडेंटों द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया, ताकि इस उद्देश्य के लिए तैनात किए जा रहे सैनिकों को सुरक्षा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version