Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देश की ‘गोल्डन गर्ल’ का हमेशा सम्मान किया जाएगाः कांग्रेस प्रवक्ता

नई दिल्ली। विनेश फोगट को देश की ‘गोल्डन गर्ल’ बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि उन्हें न्याय मिले। राजपूत ने कहा, “विनेश फोगट ने अपने संन्यास में लिखा है कि वह कुश्ती में हार गई हैं। हालांकि, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि कुश्ती में भी वह आखिरी तक जीती हैं। आपके साथ जो अन्याय हुआ है, उसके लिए हम लड़ेंगे। आप देश का गौरव हैं और देश की हजारों लड़कियों की प्रेरणा हैं और आपका नाम देश के इतिहास में दर्ज होगा।”

इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि विनेश को उनका हक दिलाने वाला पदक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, “देश की ‘गोल्डन गर्ल’ की हमेशा सराहना की जाएगी। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि योग्य व्यक्ति को पदक मिलना चाहिए। पूरा देश इस बात से सहमत है कि विनेश स्वर्ण पदक की हकदार है और उसे यह पदक मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।”

इससे पहले आज विनेश फोगट के संन्यास के बाद उनके चाचा और कुश्ती के दिग्गज महावीर फोगट ने कहा कि पेरिस ओलंपिक से उनके अयोग्य घोषित होने के बाद इस निर्णय पर पहुंचना स्वाभाविक था, और उन्होंने यह भी कहा कि एक बार जब वह घर वापस आ जाएंगी, तो परिवार उन्हें 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भाग लेने के लिए मनाने की कोशिश करेगा।

फोगट ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती फाइनल में अयोग्य घोषित होने के बाद कुश्ती से संन्यास की घोषणा की।

Exit mobile version