Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bhopal में आज दिखाई देगी देश की हवाई ताकत

भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज वायु सेना देश की हवाई ताकत का प्रदर्शन करेगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर सेना अपने विभिन्न लड़ाकू विमानों के माध्यम से अपनी हवाई ताकत का प्रदर्शन करेगी। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल होंगे। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम राजधानी भोपाल के भोज ताल पर होगा।

इस फ्लाय पास्ट में लड़ाकू विमानों सुखोई-30, मिराज 2000, जैगुआर, एलसीए तेजस, हॉक्स, हेलीकॉप्टर चिनूक, एमआई-17, वी 5, चेतक और एएलएच, सूर्यकिरण ऐरोबेटिक टीम समेत कई अन्य विमान शामिल होंगे। इस समारोह के लिए पिछले कई दिन से लड़ाकू विमान भोपाल के आसमान पर उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं और लोगों के कौतूहल का केंद्र बने हुए हैं। सेना ने दो दिन पहले इस समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल की, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने आनंद लिया। आज के समारोह में भी बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

Exit mobile version