विज्ञापन

Amit Shah पर टिप्पणी मामले में Rahul को कोर्ट ने 16 दिसंबर को किया तलब

सुल्तानपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को भारी पड़ गई है। उन्हें कोर्ट ने तलब किया है। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मैजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने यह आदेश देते हुए 16 दिसंबर को अगली सुनवाई तय की है। सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा नेता.

सुल्तानपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को भारी पड़ गई है। उन्हें कोर्ट ने तलब किया है। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मैजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने यह आदेश देते हुए 16 दिसंबर को अगली सुनवाई तय की है। सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी पर 5 साल पहले विशेष न्यायालय में परिवाद दायर किया था, जिस पर अब निर्णय आया है। मिश्रा ने अपने परिवाद में लिखा है कि 15 जुलाई 2018 को पार्टी कार्यकर्त्ता अनिरुद्ध शुक्ल व दिनेश कुमार ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाया था। इसमें राहुल गांधी अमित शाह पर विवादित टिप्पणी कर रहे थे। मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि परिवादी व 2 गवाहों के बयान व साक्ष्यों के आधार पर राहुल गांधी को दंडाधिकारी ने धारा 500 के तहत सुनवाई के लिए तलब किया है। उन्हें सम्मन जारी कर नियत तिथि पर न्यायालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया है।

Latest News