Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi in Dubai: भारत माता की जय, हाथों में तिरंगे लेकर लोगों ने लगाए नारे…पीएम मोदी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (World Climate Action Summit) ‘COP-28’ में भाग लेने के लिए गुरुवार रात को दुबई पहुंचे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए दुबई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पीएम मोदी को देखते ही प्रवासी भारतीयों ने भारत माता की जय, ‘वंदे मातरम’ और ‘सारे जहां से अच्छा’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं पीएम मोदी ने भी ट्विटर किया कि ‘COP-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंच गया हूं, शिखर सम्मेलन की कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है।

 

पीएम मोदी ने स्वागत में उमड़े प्रवासी बारतीय से मुलाकात भी की। हाथों में तिरंगा लिए स्वागत मेंखड़े भारतीय पीएम मोदी को अपने सामने देखकर गदगद हो गए। वहीं कईयों ने अपने फोन में पीएम मोदी की फोटो भी क्लिक की। वहीं पीएम मोदी ने गुरुवार को दुबई रवाना होने से पहले कहा कि वे संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के आमंत्रण पर, वे COP-28 के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई की यात्रा पर जा रहे हैं। यह खुशी की बात है कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है, जो जलवायु कार्रवाई के क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है।

 

पीएम मोदी ने कहा कि अपने सभ्यतागत लोकाचार को ध्यान में रखते हुए, भारत ने सामाजिक और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाते हुए भी जलवायु कार्रवाई पर हमेशा जोर दिया है। हमारी G20 अध्यक्षता के दौरान, जलवायु हमारी प्राथमिकता में प्रमुख रही थी।

 

नई दिल्ली नेताओं की घोषणा में जलवायु कार्रवाई और सतत विकास पर कई ठोस कदम शामिल किए गए हैं। मुझे उम्मीद है कि COP-28 इन मुद्दों पर आम सहमति को आगे बढ़ाएगा।’’ उन्होंने कहा कि COP-28, पेरिस समझौते के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करने और जलवायु कार्रवाई पर भविष्य की कार्यप्रणाली के लिए एक रास्ता तैयार करने का भी अवसर प्रदान करेगा।

Exit mobile version