फूलबनी (ओडिशा): ओडिशा के कंधमाल जिले के बालीगुडा में 127 सीआरपीएफ बटालियन में तैनात एक सिपाही ने कथित तौर पर अपने बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बालीगुडा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बाबा शंकर सराफ के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मृतक सिपाही की पहचान रमेश सी.एल (48) के रूप में की गई है।
रमेश पिछले कुछ महीनों से बैरक में रह रहा था। वह केरल के कटाकडा गांव का रहने वाला था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रमेश का शव स्रान कक्ष में लटका पाया गया। पुलिस ने बताया कि उसके सहकर्मी उसे स्थानीय उपमंडलीय अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके पैतृक गांव भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
प्र•ाारी निरीक्षक बाबा शंकर सराफ के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि वह कुछ समय से मानसिक अवसाद से ग्रस्त था।