Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात CRPF के जवान हटाए गए, रोडरेज की घटना के बाद लिया गया एक्शन

नेशनल डेस्क: कवि कुमार विश्वास की VIP सुरक्षा यूनिट में तैनात CRPF के जवानों को हटा दिया गया है। CRPF ने यह एक्शन दो दिन पहले रोडरेज की घटना के बाद लिया है। सुरक्षाबल एजेंसी ने दूसरे कमांडो बैच की तैनाती की है। बता दें कि 8 नवंबर को कुमार विश्वास गाजियाबाद से अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। एक डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि कुछ सशस्त्र कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है।

 

वहीं, कुमार विश्वास की टीम की तरफ से भी थाने में शिकायत की गई थी कि उनके काफिले में एक कार घुस गई और उनके वाहनों को टक्कर मारने की कोशिश की गई। सुरक्षाबलों ने विरोध किया तो कार चालक ने हमला कर दिया। हालांकि, शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने कहा था कि हमले के आरोप साबित नहीं हुए हैं। अब रोडरेज की घटना के बाद कुमार विश्वास की VIP सुरक्षा में तैनात तीन CRPF जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी जगह कमांडो की एक अन्य टीम ने ले ली है। सूत्रों ने बताया कि इन कर्मियों को कथित रोड रेज घटना की जांच तक हटा दिया गया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, CRPF महानिदेशक एसएल थाओसेन ने घटना की समीक्षा के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि कमांडो द्वारा संभवत: स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीजर्स का पालन नहीं किया गया है।

Exit mobile version