Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

TDS काटने पर भड़का कस्टमर, बैंक मैनेजर से जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

अहमदाबाद। अक्सर देखा गया है कि उम्र बढ़ने के साथ कुछ लोगों की सहनशीलता कम हो जाती है, और वे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला गुजरात के अहमदाबाद की एक बैंक में ब्रांच मैनेजर और कस्टमर के बीच FD से TDS कटौती को लेकर हुई लड़ाई का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। क्लिप में कस्टमर और बैंक मैनेजर के बीच भीषण युद्ध देखने को मिलता है। ग्राहक को अपने बॉस से अलग करने में सभी बैंक कर्मचारी जुट जाते है। कस्टमर का उग्र व्यवहार देख इंटरनेट यूजर्स भी वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

टीडीएस कटने पर ग्राहक हुआ गुस्सा
यह मामला अहमदाबाद के वस्त्रपुर क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक की प्रेमचंदनगर शाखा का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयमन रावल नामक ग्राहक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर कटे हुए टीडीएस को लेकर बैंक पहुंचे थे। बैंककर्मियों ने उन्हें रिफंड प्रक्रिया समझाने की कोशिश की, लेकिन रावल इस बात से भड़क गए।

 

उनके गुस्से का आलम यह था कि उन्होंने शाखा प्रबंधक सौरभ सिंह की शर्ट फाड़ दी और एसयूडी लाइफ इंश्योरेंस के कर्मचारी शुभम जैन को थप्पड़ मारते हुए उनकी शर्ट भी फाड़ दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जयमन रावल बैंककर्मियों के साथ झूमा-झटकी कर रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी और अन्य लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस में मामला दर्ज
घटना के बाद बैंककर्मियों ने पुलिस को बुलाया। वस्त्रपुर पुलिस ने जयमन रावल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और शारीरिक हमले के आरोप में एफआईआर दर्ज की। पुलिस इंस्पेक्टर एल.एल. चावड़ा के अनुसार दी गई जानकार के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है।

सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और सैकड़ों ने प्रतिक्रिया दी। लोग इस पर अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ ने जयमन रावल के व्यवहार की आलोचना की, तो कुछ ने बैंकिंग प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए।

 

 

Exit mobile version