Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CWC की बैठक आज, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी

नई दिल्ली : कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की आज बैठक होगी। यह बैठक उस वक्त हो रही है जब आज चुनाव आयोग 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। कथित तौर पर बैठक ओबीसी आरक्षण, जाति जनगणना और पांच राज्यों के चुनावों से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रताप सिंह बाजवा और पीपीसीसी चीफ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी शामिल होंगे।

बड़ी खबरें पढ़ेंः खुशखबरी:आज से शुरू हो रही Bathinda से Delhi की फ्लाइट, जानिए कितना है किराया

इससे पहले पहली बैठक हैदराबाद में हुई थी और आज नवगठित समिति पहली बार राष्ट्रीय राजधानी में बैठक करेगी। सीडब्ल्यूसी की बैठक पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, ”सीडब्ल्यूसी की बैठक में हम अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे कि हम क्या करने जा रहे हैं, कैसे करेंगे और किन नेताओं को जिम्मेदारी मिलेगी।”

Exit mobile version