Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बुजुर्ग महिला से साइबर अपराधियों ने ठगे 19 लाख रुपए, जांच जारी

नोएडा: नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला को दो दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 19 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लॉरेल सोसायटी की निवासी बुजुर्ग महिला की शिकायत पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर अपराध थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पीड़िता को 11 जून को एक कॉल आई तथा कॉल करने वाले ने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। उन्होंने बताया कि अपराधी ने कहा कि उन्होंने (पीड़िता ने) मुंबई से चीन के लिए जो कुरियर भेजा था, उसमें मादक पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है। कुमार ने बताया कि इसके बाद वीडियो कॉंिलग ऐप ‘स्काइप’ पर कॉल करके महिला को गिरफ्तारी का डर दिखाकर दो दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ (डिजिटल माध्यम से संपर्क कर डरा धमका कर एक ही जगह पर बंधक बनाना) किए रखा और इस दौरान उनके खाते से 19 लाख रुपये हस्तांतरित करवा लिए। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version