छत्तीसगढ: अंबिकापुर में दशहरे पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर युवाओं के एक समूह द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान घड़ी चौक स्थित विवेकानंद स्कूल परिसर में विशालकाय गुब्बारे में गुरुवार की दोपहर गैस भरी जा रही थी। गैस भरने के दौरान अचानक सिलेंडर फट गया। हादसे में हवा भरने वाला एक कर्मचारी के अलावा तैयारी में लगे 5 युवक व करीब 3 दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही कलेक्टर व एसपी स्कूल परिसर में पहुंचे और सभी घायलों को शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अधिकांश बच्चों को मामूली चोटे आई हैं।