Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जनवरी के पहले सप्ताह में कर्नाटक जायेंगे दलाई लामा

Dalai Lama

Dalai Lama

Dalai Lama : तिब्बती बौद्ध आध्यात्मिक नेता दलाई लामा जनवरी की शुरुआत में कर्नाटक की आठ सप्ताह की यात्रा पर जायेंगे। उनके कार्यालय ने इसकी पुष्टि की। दलाई लामा दक्षिणी भारतीय राज्य में अपने प्रवास के दौरान बेलाकुप्पे में तिब्बती बौद्ध मंदिर का दौरा करेंगे और तिब्बती नववर्ष लोसार मनाएंगे।

मैकलोडगंज से होंगे रवाना-
वह अगले साल दो जनवरी को मैकलोडगंज स्थित अपने निवास से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। Dalai Lama का चार जनवरी तक कर्नाटक के बेलाकुप्पे में तिब्बती बौद्ध मंदिर पहुंचने का कार्यक्रम है।

लोसार तक वहां रहने की उम्मीद-
उनके अपने प्रवास के दौरान विदेशी भक्तों सहित बौद्ध अनुयायियों को कुछ व्याख्यान देने एवं तिब्बती नववर्ष लोसार तक वहां रहने की उम्मीद है जो 28 फरवरी से मनाया जाएगा।

गए थे न्यूयॉर्क-
इस साल जून में Dalai Lama अपने घुटनों के इलाज के लिए न्यूयॉर्क के हॉस्पिटल फॉर स्पेशल सर्जरी गए थे जहां उनकी घुटने की सफल सर्जरी हुई थी। वह स्वास्थ्य लाभ के लिए जुलाई तक विदेश में रहे और अगस्त में मैकलोडगंज स्थित अपने निवास पर पहुंचे।

ज्यादा समय अपने निवास पर रहे-
उन्होंने मैकलोडगंज में बीच-बीच में प्रवचन भी आयोजित किए लेकिन ज्यादातर समय वह अपने निवास पर ही रहे।

Exit mobile version