Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दरभंगा : दो जिला परिषद सदस्य गिरफ्तार

दरभंगा: जिला परिषद सभागार में सोमवार को आयोजित सामान्य बैठक में हंगामा करने, सरकारी दस्तावेज को फाड़ने एवं क्षति पहुंचाने के आरोप में लहेरियासराय थाने की पुलिस ने दो जिला परिषद सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित कुमार ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार लोगों में बहेड़ा थाना क्षेत्र के नवादा निवासी स्वतंत्र कुमार झा उर्फ सागर नवदिया और पोहद्दी निवासी अमित कुमार ठाकुर शामिल हैं। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शेष आरोपितों की खोज में छापेमारी की जा रही है।

जिला परिषद की बैठक में तैनात दंडाधिकारी सह जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अंबिका चौधरी ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें जिला परिषद सदस्य स्वतंत्र कुमार झा उर्फ सागर नवदिया, अमित कुमार ठाकुर, अवधेश कुमार, धीरेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र कुमार झा, धीरज कुमार झा, ललित नारायण पासवान, हरि मोहन, सीता देवी, सुगाता देवी, रिंकी कुमारी, अंजु देवी, रंजना कुमारी, अरूणा देवी, मुसर्रत फातमा औ कुलसुम बेगम को आरोपित किया गया है। थाना में दिए गए आवेदन में दंडाधिकारी ने कहा है कि जिला परिषद की सामान्य बैठक के दौरान उक्त आरोपितों ने अवरोध उत्पन्न कर अकारण हंगामा करने लगे। इस दौरान स्वतंत्र कुमार झा ने पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष रखे गए दस्तावेज को फाड़कर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाया। समझाने के दौरान अमित कुमार ठाकुर ने उनके साथ धक्का-मुक्की किया एवं अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। इससे कर्तव्य के निर्वहण करने में उन्हें बाधा पहुंचा।

सभी समूह बनाकर पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष धरना देकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान स्वतंत्र और धीरेंद्र मिश्र ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पर दबाव बनाकर कार्यवाही पंजी पर इच्छानुसार प्रस्ताव अंकित कराने की कोशिश की। गलत तरीके से मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को कैद करने की कोशिश की। जिसे बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से सभाकझ से बाहर निकाला गया। इसके बाद आरोपित वाहन के आगे लेटकर आवागमन को बाधित कर दिया। सभी को आरोपितों कर अलग-अलग सुंसगत धारा में प्राथमिकी लहेरियासराय थाना में दर्ज किया गया है।

Exit mobile version