नेशनल डेस्क: हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन बेचे जाने पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने नाराजगी जाहिर की और इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। दरअसल DCW के पास शिकायत पहुंची थी कि ऑनलाइन हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें बेची जा रही हैं।
हमे एक शिकायत मिली कि एक आदमी पैसे लेकर हिंदू देवी-देवताओं की फोटोशॉप से बनाई आपत्तिजनक एवं अश्लील तस्वीरें लोगों को बेचता है।
इस घिनौनी और बेशर्मी की हदें पार करने वाली हरकत करने वाले आदमी को तुरंत गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस को नोटिस भेजा है। इस आदमी को छोड़ेंगे नहीं! pic.twitter.com/6u0JoiFMTB
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 29, 2023
इस पर DCW ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही DCW ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने की रिपोर्ट भी मांगी है। DCW ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ईमेल करके आरोप लगाया कि कुछ लोग ऑनलाइन हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें बेच रहे हैं । शिकायतकर्ता के कथित ईमेल में अश्लील तरीके से चित्रित देवी-देवताओं की कुछ तस्वीरें भी हैं।’’
DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और जांच शुरू कर दी गई है।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह कृत्य बेहद अपमानजनक है और इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की आशंका है। यह एक बहुत ही गंभीर विषय है। प्राथमिकी तुरंत दर्ज की जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। आपत्तिजनक सामग्री को तत्काल इंटरनेट से हटाया जाना चाहिए।’’ बता दें कि ऐसा पहला मामला नहीं जब ऑनलाइन इस तरह हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है।