Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

5 वर्षीय की बच्ची से बलात्कार-हत्या के दोषी को फांसी की सजा

Death Sentence to Rapist

Death Sentence to Rapist

Death Sentence to Rapist : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की एक पोस्को अदालत ने पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार-हत्या के मामले में एक दोषी को मौत की सजा सुनाई। गुराप में हुए पिछले वर्ष नवंबर में हुए इस जघन्य अपराध के ठीक 54 दिन बाद पॉस्को अदालत के न्यायाधीश चंद्रप्रभा भट्टाचार्य ने अशोक सिन्हा को मौत की सजा सुनाई।

अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्वरित न्याय का स्वागत किया।

ममता ने एक्स पर लिखा कि ‘‘आज अदालत ने गुराप की छोटी बच्ची से बलात्कार और हत्या करने वाले दोषी को मौत की सजा सुनाई है और मैं इसके लिए न्यायपालिका को धन्यवाद देती हूं। मैं हुगली ग्रामीण जिला पुलिस को उनकी त्वरित कार्रवाई और गहन जांच के लिए धन्यवाद देती हूं जिसने 54 दिनों में त्वरित सुनवाई और सजा सुनिश्चित की। मेरा दिल उनके परिवार के साथ है और मैं उनका दर्द और लालसा साझा करती हूं।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘बलात्कारी के लिए हमारी दुनिया में कोई जगह नहीं है। साथ मिलकर, हम कड़े कानूनों, सामाजिक सुधारों, प्रभावी और अक्षम्य प्रशासन के माध्यम से इसे अपने बच्चों के लिए सुरक्षित बनाएंगे। ऐसा कोई भी अपराध बख्शा नहीं जाएगा।’’

Exit mobile version