Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रक्षा मंत्री Rajnath Singh शनिवार को हरिद्वार में करेंगे पातंजलि गुरुकुल भवन का शिलान्यास

नयी दिल्ली: योग गुरु स्वामीराव देव के नेतृत्व वाले पातंजलि समूह ने शुक्रवार को कहा कि हरिद्वार में करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित पतंजलि गुरुकुल के आधुनिक भवन का शिलान्यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों शनिवार को किया जाएगा। पातंजलि समूह के प्रवक्ता एकके तिजारावाला ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम हरिद्वार के ज्वालापुर में स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय परिसर में छह जनवरी को सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद सुधांशु त्रिवेदी और एमिटी के अध्यक्ष अशोक चौहान ज्वालापुर, हरिद्वार में इस शिलान्यास समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में शामिल होंगे। पूज्य लक्ष्मण गुरुजी (बैंगलोर, कर्नाटक) इस अवसर पर दिव्य आशीर्वाद देंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना की लागत 250 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
पातंजलि समूह के अनुसार 118 साल पहले स्वामी दर्शनानंद द्वारा तीन बीघे जमीन, तीन ब्रह्मचारी और तीन चवन्नियों (बारह आने) के साथ शुरू किए गए गुरुकुल का नाम स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर रखा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि पतंजलि गुरुकुलम का नया भवन सात तलों का एक भव्य भवन होगा। इसमें 1500 छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं भी होंगी और इसे 10 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।

Exit mobile version