Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देहरादून पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई महिला की हत्या की गुत्थी, कर्नल निकला हत्यारा

देहरादून: देहरादून पुलिस ने एक खौफनाक हत्याकांड का खुलासा किया है। रायपुर थाना क्षेत्र के सिरवालगढ़ में रविवार को संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद हुआ था। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा था।

मृतक महिला नेपाल मूल की थी। वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रहती थी। शायद यही वजह रही कि शव की शिनाख्त करना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी थी।

खोजबीन में जो सामने आया है, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। इस हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि क्लीमेन टाउन देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात एक अफसर है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। कई घंटों तक मामले की बारीकियों को खंगालने के बाद हत्यारे कर्नल को उसके घर पंडितवाड़ी प्रेमनगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह खून प्रेम प्रसंग के चलते किया गया है। मृतक श्रेया आरोपी को सिलीगुढ़ी के एक डांस बार में मिली थी। जिसके बाद तीन साल उनका अफेयर चलता रहा।

देहरादून में अपनी पोस्टिंग होने के बाद कर्नल श्रेया को भी अपने साथ ले आया। यहां उसके लिए किराए पर आरोपी ने एक फ्लैट भी लिया था। आरोपी रमेंदु उपाध्याय ने बताया कि श्रेया अक्सर पत्नी का दर्जा देने के लिए दबाव बनाया करती थी। जिससे परेशान होकर उसने श्रेया के मर्डर का प्लान बनाया।

आरोपी राजपुर रोड के एक क्लब में श्रेया को शराब पिलाकर थानों रोड पर लेकर गया। जहां हथौड़े से सिर पर वार करके कर्नल ने श्रेया को मौत के घाट उतार दिया।

Exit mobile version