Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में घुला जहर…‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता, बढ़ी मुश्किलें

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। बता दें सुबह 8:00 बजे के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 385 दर्ज किया गया। आनंद विहार, कालकाजी, नेहरू प्लेस और अक्षरधाम मंदिर जैसे इलाकों में कोहरे की मोटी परत देखी गई, क्योंकि शहर की वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है।

गाजीपुर इलाके में भी धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता और खराब हो गई। CPCB ने शहर की हवा को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा, साथ ही निवासियों, खासकर सांस की बीमारी वाले लोगों के स्वास्थ्य पर संभावित प्रभावों की चेतावनी दी। अगर मौसम की स्थिति प्रतिकूल रही तो प्रदूषण का स्तर उच्च रहने की उम्मीद है।

कर्तव्य पथ पर आने वाले सैफ ने कहा, “हर किसी को इन महीनों में सांस लेने में कठिनाई होती है, खासकर अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में। सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए सही कदम उठा रही है। दिल्ली में हालात ऐसे हैं कि अगर समय रहते सही कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में काफी परेशानी हो सकती है।

इससे पहले सोमवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी-II) के क्रियान्वयन का आदेश दिया था, क्योंकि समग्र एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया था। सीपीसीबी के दैनिक एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में प्रतिदिन औसत एक्यूआई 310 दर्ज किया गया।

Exit mobile version