Delhi Assembly Elections Date : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान मंगलवार, 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। दिल्ली में चुनाव एक ही चरण में होने की संभावना है। दिल्ली चुनाव के लिए मतदान फरवरी के दूसरे सप्ताह के आसपास हो सकता है, जबकि नतीजे 17 फरवरी को घोषित किए जा सकते हैं।
#DelhiElection2025 | Election Commission of India to announce the schedule for the General Election to the Delhi Legislative Assembly today at 2 pm. pic.twitter.com/PZ2fTBcMpt
— ANI (@ANI) January 7, 2025
यह आखिरी चुनाव हो सकता है जिसकी देखरेख और आयोजन मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेंगे। कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव उनके सेवानिवृत्त होने से पहले ही हो जाएंगे। उनके उत्तराधिकारी को इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
पिछले चुनाव का रिजल्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। आप ने यहां 70 में से 62 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा को सिर्फ आठ सीटें मिली हैं। वहीं, पिछले चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया था। कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार जीत नहीं सका था।