नेशनल डेस्क: दिल्ली में एयर क्वालिटी में एक दिन पहले मामूली सुधार के बाद बुधवार सुबह फिर से यह गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। पिछले हफ्ते दिल्ली के दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल होने के बाद से मुंबई में भी स्थिति खराब हो गई है। दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में जहरीले धुएं की चादर छा गई है और अधिकारियों ने स्कूल बंद कर दिए हैं और ट्रकों तथा निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार सुबह 418 दर्ज किया गया, जिसमें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पंजाबी बाग (460), नरेला (448), बवाना (462), आनंद विहार (452), और रोहिणी (451) है। रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल मुंबई में आज सुबह AQI 165 दर्ज किया गया।
नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के अन्य शहरों में भी स्थिति बेहतर नहीं है। बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पराली तत्काल बंद किया जाए, यह कहते हुए कि वह प्रदूषण के कारण ‘लोगों को मरने’ नहीं दे सकते।
मुंबई में भी बुरे हाल
दिल्ली की तरह मुंबई में भी हवा इन दिनों काफी खराब है। मुंबई में स्मॉग की घनी धुंध देखी गई। इसी बीच मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 8 नवंबर को सुबह उत्तर-पश्चिम दिशा से 4-12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिससे दिल्ली में धूल से राहत मिल सकती है। वहीं दिल्ली में 9 नवंबर को हल्की बारिश के आसार हैं जिससे हवा में सुधार हो सकता है।