Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने सनातन धर्म का अपमान करने वाले ए. राजा के ट्वीट की निंदा की

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने एड्स जैसी बीमारियों से तुलना करके सनातन धर्म का अपमान करने पर डी.एम.के. नेता ए. राजा की कड़ी निंदा की है और उनसे तत्काल माफी की मांग की है। सचदेवा ने कहा है की जिस तरह आज जन्माष्टमी के पवित्र दिन ए. राजा ने करोड़ों करोड़ सनातनी हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया यह साफ दिखाता है की ए. राजा ने जानबूझकर जन्माष्टमी का दिन चुनकर सनतान धर्म का अपमान कर सनातनियों को उकसाने का प्रयास किया है।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आई.एन.डी.आई.ए. नेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। गठबंधन के साथी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि कौन अधिक तुच्छ शब्दों में सनातन धर्म का अपमान करेगा और 110 करोड़ से अधिक सनातनी हिंदुओं की भावनाओं को अधिक गंभीर रूप से आहत करेगा।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि ए. राजा सनातन धर्म का अपमान करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं, पिछले हफ्ते हमने डी.एम.के. के उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस के प्रियांक खड़गे को देखा, जबकि आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम और समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य ने बार-बार सनातनी हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।

यह अजीब बात है कि न तो इन गंदे मुंह वाले नेताओं की पार्टियों का नेतृत्व और न ही I.N.D.I.A. गठबंधन ऐसे नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों की निंदा करता है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के ए. राजा से निकटस्थ रिश्ते हैं और दिल्ली की जनता सनातन धर्म का अपमान कर रहे ए. राजा एवं अन्य नेताओं के बयानों पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी को शर्मनाक मानती है और उनसे स्पष्टीकरण चाहती है।

Exit mobile version