Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बैंड बाजा बारात गैंग को दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा

Delhi Crime News

Delhi Crime News

Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शादी समारोहों में चोरी करने वाले ‘बैंड बाजा बारात‘ गैंग को धरदबोचा है। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए पैसे मोबाइल फोन और चांदी के गहने जब्त किए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गैंग दिल्ली और उत्तर भारत के बड़े वेडिंग वेन्यू को अपना टार्गेट बनाता था।

दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य बड़े शहरों में करते थे चोरी

डीसीपी क्राइम ब्रांच अपूर्वा गुप्ता ने जानकारी दी है कि ये गैंग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से आता है और शादी के सीजन शुरू होते ही यह गैंग दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य बड़े शहरों में सक्रिय हो जाता। चोरी करने के लिए गैंग का सरगना गरीब परिवारों को पैसों का लालच देकर उनके बच्चों को अपने साथ ले जाता था।

बच्चों को चोरी करने की देता था ट्रेनिंग

जानकारी के अनुसार, बच्चों को चोरी करने की ट्रेनिंग दी जाती थी और फिर वो शादी समारोहों में शामिल होकर मेहमानों की तरह बर्ताव करते थे। गैंग के सदस्य विवाह समारोह में अच्छे कपड़े पहनकर आते और वहां खाना खाते जिसके चलते वह पुरी तरह मेहमानों की तरह माहौल में घुल-मिल जाते। और मौका पाते ही मेहमानों के बैग, गहने और नगदी पर हाथ साफ कर वहा से फरार हो जाते थे। लगातार हो रही घटनाओं के चलते क्राइम ब्रांच की टीम ने इन मामलों की जांच शुरू की।

पुलिस ने खंगाले वेडिंग वेन्यू के CCTV फुटेज

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान शक के आधार पर तीन आरोपियों और एक नाबालिग की पहचान हुई। पुलिस को गुप्तचरों से सूचना मिली कि आरोपी शास्त्री पार्क मेट्रो डिपो के पास बस स्टॉप पर अपने गांव वापस जाने के लिए खड़े हैं। इसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां छापा मारा और सभी आरोपियों को अरेस्ट किया।

गैंग में पुरुष के साथ महिलाएं भी शामिल

आरोपियों के नाम अज्जू, कुलजीत और कालू है। तीनों ही मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक इस गैंग में सिर्फ पुरुष के साथ महिलाएं भी शामिल होती थीं। ये लोग दिल्ली में किराए के मकान में रहते थे और चोरी के लिए बच्चों को वेडिंग वेन्यू तक छोड़ने और वापस लाने का काम करते थे। चोरी करने के बाद ये लोग तुरंत फरार हो जाते थे ताकि किसी को उन पर शक न हो।

Exit mobile version