विज्ञापन

Delhi Election Result LIVE : AAP को बड़ा झटका, Arvind Kejriwal व मनीष सिसोदिया को मिली हार, BJP जीत की ओर

दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आ रहा है। रुझानों में भाजपा को बढ़त मिली है। वहीं, आम आदमी पार्टी के केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।

- विज्ञापन -

Delhi Election Result LIVE : दिल्ली पर कौन राज करेगा इसका फैसला आज होने वाला है। बता दें कि 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू शुरू हो चुकी है। वोटों की गिनती के लिए दिल्ली के 11 जिलों में 19 काउंटिंग केंद्र बनाए गए है। दोपहर तक साफ हो जाएगा की इस बार दिल्ली किसके लिए दूर है और दिल्ली वासियों ने किसको जीत का ताज पहनाया है।

काउंटिंग से पहले EVM को स्ट्रांग रूम से बहार निकाल कर काउंटिंग टेबल पर लाया जाएगा। EVM की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किये गए है। वोटों की गिनती के लिए 5000 स्टाफ लगाया गया है। एग्जिट पोल के अनुसार BJP का 27 सालों का सूखा इस बार दूर होने जा रहा है। 13 में से 11 पोल ऐसे थे जिन्होंने BJP की पूर्ण बहुमत की सरकार आने का दावा किया है।

Election Result LIVE : – 

  • नई दिल्ली सीट से हारे केजरीवाल 

नई दिल्ली से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी हार मिली है। वहीं भाजपा के परवेश वर्मा ने जीत दर्ज कर लिया है। बता दें कि इससे आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

  • जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया हारे

जंगुरा सीट से मनीष सिसोदिया को बड़ी हार मिली है। इसके साथ ही केजरीवाल और सीएम आतिशी भी पीछे चल रहे है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है। बता दें कि मनीष सिसोदिया 636 वोटों से चुनाव हार चुके है। तरविंदर सिंह मारवाह ने जंगपुरा से जीत दर्ज कर ली है।

  • कस्तूरबा नगर सीट से BJP को मिली पहली जीत 

दिल्ली चुनाव के शुरुआती नतीजे दिलचस्प संकेत दे रहे हैं। कस्तूरबा नगर सीट पर बीजेपी के नीरज बसोया को पहली जीत मिल गई है। इसके साथ ही यह  यह साफ हो रहा है कि बीजेपी ने कुछ हिस्सों में मजबूती दिखाई है। अब तक बीजेपी 45 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 25 सीटों पर आगे चल रही है।

  • बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल 

दिल्ली में EC के द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक कमल खिलता दिख रहा है। इससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। काउंटिंग सेंटर के बाहर भाजपा कार्यकर्ता खुशी मनाते दिख रहे है।

  • 1200 वोटों से पीछे चल रहे केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 9 वें राउंड की गिनती के बाद 1200 वोटों से पीछ चल रहे है।

  • जंगपुरा से मनीष सिसोदिया आगे

जंगपुरा में 5 वें राउंड की गिनती चल रही है। इस बीच 3800 वोटों से आगे चल रहे है मनीष सिसोदिया। वहीं बीजेपी के तरविंदर सिंह हुए पीछे ।

  • गिनती के बीच केजरीवाल पर बरसे अन्ना हजारे…

अन्ना हजारे का यह बयान दिल्ली चुनाव के रुझानों पर उनके निराशाजनक विचारों को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा यह कहा है कि एक नेता या उम्मीदवार के लिए उनके विचार और आचरण शुद्ध होने चाहिए, और उनका जीवन बेदाग होना चाहिए ताकि वे जनता का विश्वास जीत सकें। उनका कहना था कि अरविंद केजरीवाल को शराब पर ध्यान देने की बजाय अपने व्यवहार और विचारों पर ध्यान देना चाहिए था।

  • अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर : संदीप दीक्षितनई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (भाजपा) सरकार बन रही है, 6,7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है… ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था। अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है।”
  • छठे राउंड में पीछे हुए अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा ने बढ़ाई बढ़त …

दिल्ली में वोटों की गिनती लगातार चल रही है। वहीं इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी 2800 वोटों से आगे चल रहे है।

  • केजरीवाल 223 वोटों से आगे

    नई दिल्ली सीट पर 13 राउंड की गिनती होनी है। अभी तक चार राउंड की गिनती हो गई है। अरविंद केजरीवाल 386 वोटों से हैं। रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है। AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है।
  • केजरीवाल और सिसोदिया आगे, आतिशी अभी भी पीछे
  • 1500 वोटों से पीछे केजरीवाल
  • EVM खुलते ही लगातार आंकड़े बदले है। नई दिल्ली विधानसभा से AAP के केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे

EVM के वोटों की गिनती शुरू-

  • EVM के वोटों की गिनती हुई शुरू, 43 पर BJP, 27 पर AAP और 1 सीट पर कांग्रेस आगे
  • भगवान की शरण में पहुंचे रमेश बिधूड़ी

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने मतगणना शुरू होने के बाद अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री – आतिशी इस सीट से आप उम्मीदवार हैं। अलका लांबा कालकाजी सीट से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का ब्यान-

दिल्ली चुनाव की मतगणना शुरू होने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने कल जो बयान दिए हैं, उससे पता चलता है कि वे हारने जा रहे हैं। आज दिल्ली की जनता तय करेगी कि वह विकास के साथ चलेगी या भ्रष्टाचार के साथ। मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता ने विकास का रास्ता चुना है और परिणाम हमारे पक्ष में होगा।

– इन सीटों पर BJP आगे –

मटियाला, रिठाला, त्रिलोकपुरी, संगम विहार, द्वारका, मोती नगर, पालम, सदर बाजार, चांदनी चौक से बीजेपी आगे

– BJP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा-

BJP ने रुझानों में छुआ बहुमत का आंकड़ा, 36 पर BJP तो 23 पर AAP आगे

– बहुमत की ओर BJP-

रुझानों में बहुमत की ओर BJP, 29 पर BJP तो 23 पर AAP आगे, कांग्रेस ने 1 सीट पर बनाई बढ़त

– आधी सीटों के रुझान आए सामने-

दिल्ली विधानसभा के आधी सीटों के रुझान सामने आए है। BJP 18 और AAP 17 सीटों पर आगे

– AAP के 3 बड़े चेहरे पोस्टल बैलेट में पीछे-

पोस्टल बैलेट में आम आदमी पार्टी के 3 बड़े चेहरे पीछे चल रहे है। राजोरी गार्डन से BJP के मनजिंदर सिरसा आगे चल रहे है। BJP 18, AAP 13 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे

– पहले रुझानों में BJP आगे

चल रही है। 4 सीटों पर BJP और 2 सीट पर AAP आगे, केजरीवाल, आतिशी, मनीष सिसोदिया, अवध ओझा पीछे

43 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी, नई दिल्ली से केजरीवाल को बढ़त

Delhi Election Results: केजरीवाल 223 वोटों से आगे
नई दिल्ली सीट पर 13 राउंड की गिनती होनी है। अभी तक चार राउंड की गिनती हो गई है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 223 वोटों से हैं। रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है। AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है।

60.54% रहा मतदान-

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान 60.54 प्रतिशत रहा, जिसमें उत्तर पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले में 56.40 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.21 प्रतिशत पुरुषों और 60.92 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। राजधानी की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। यहाँ आम आदमी से अरविंद केजरीवाल, BJP से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप शिक्षित आमने सामने है।

डाक मतपत्रों से शुरू होगी मतगणना-

मतगणना की प्रक्रिया डाक मतपत्रों से शुरू होगी, जिसमें चुनाव डय़ूटी पर तैनात सरकारी अधिकारियों, सेवारत मतदाताओं, तथा डाक मतदान का विकल्प चुनने वाले बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाताओं के मत शामिल होंगे।

दोपहर तक तस्वीर होगी साफ़-

चुनाव आयोग नियमित रूप से वोट के रुझान को अपडेट करेगा, जिससे प्रत्येक पार्टी के प्रदर्शन की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी। शनिवार दोपहर तक, प्रमुख मतदान रुझान सामने आने की संभावना है, जिससे संभावित विजेता का शुरुआती संकेत मिल जाएगा।

Latest News