Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अधिकारियों को हर हाल में करना होगा काम, जनता से किए वादे हर हाल में होंगे पूरे : कपिल मिश्रा

Delhi Government in Action Mode

Delhi Government in Action Mode

Delhi Government in Action Mode : दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को कहा कि अब यहां के अधिकारियों को 24 घंटे काम करना होगा। काम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कई जगहों पर सड़कों की हालत खराब है। हम इसे लेकर लगातार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ संपर्क में बने हुए हैं। सभी सड़कों को ठीक किया जाएगा। हमने जो भी वादे दिल्ली की जनता से किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। कपिल मिश्रा ने अपने विधानसभा क्षेत्र खजूरी खास चौक का दौरा किया और वहां की मौजूदा स्थिति का हाल जाना।

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री सड़क पर हैं। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि दिल्ली की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस दौरान सड़कें भी ठीक की जाएंगी और पानी और सीवरेज की समस्या भी दूर की जाएगी, ताकि दिल्ली के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की कार्य संस्कृति खत्म हो चुकी है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य संस्कृति शुरू हो चुकी है, जिसके तहत अधिकारियों को हर हाल में काम करना होगा। काम के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के अधिकारियों को 24 घंटे काम करना होगा। काम के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी, क्योंकि हमने जनता से जो वादे किए हैं, उसे हर हाल में पूरा करेंगे।

वहीं, उन्होंने पंजाब की राजनीति के संदर्भ में कहा कि जिस तरह का फर्जी काम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किया था, ठीक उसी तरह का फर्जीवाड़ा वाला काम उन्होंने पंजाब में भी किया है, जिसे अब वहां की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें जो सजा दी है, वही सजा आने वाले दिनों में पंजाब की जनता भी देगी। हम लोग यह सब होते हुए देखेंगे।

 

Exit mobile version