Delhi Liquor Scam : Manish Sisodia को दिल्ली कोर्ट से बड़ी राहत, भतीजी की शादी के लिए मिली अंतरिम जमानत

सिसोदिया ने यूपी के लखनऊ में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी।

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को 3 दिन की अंतरिम जमानत मिली हैं। राउज ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 3 दिन के 13 से 15 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी। मनीष सिसोदिया ने 12 से 16 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी। मनीष सिसोदिया ने यूपी के लखनऊ में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने होन के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी।

बता दें कि सिसोदिया को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए मनी लॉन्ड्रिंग तथा भ्रष्टाचार के आरोप में 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। वह फरवरी से जेल में बंद हैं। सिसोदिया ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज मामलों में पहले विशेष अदालत और फिर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से जमानत याचिका ठुकराए जाने के बाद शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

- विज्ञापन -

Latest News