Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इलेक्ट्रिक बसों के मामले में दिल्ली देश में नंबर वन : केजरीवाल

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी इलेक्ट्रिक बसों के मामले में अब देश भर में नंबर-1 बन गई है। केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ मंगलवार को 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि आज दिल्ली के लोगों के लिए बहुत खुशी का दिन है। आज से दिल्ली की सड़कों पर 400 और ई-बसें उतरी हैं जबकि पहले से ही 400 ई-बसों दिल्ली की सड़कों पर चल रही थीं। अब आधुनिक और वातानुकूलित 800 ई-बसें दिल्ली की सडकों पर चलने लगी हैं। इसी के साथ दिल्ली देश का वह शहर बन गया है, जहां सबसे ज्यादा ई-बसें चल रही हैं।

Exit mobile version