Delhi Police ने स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के स्नेत का लगाया पता : LG Vinai Kumar Saxena

अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की जरूरत नहीं है।

नई दिल्लीः दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने बुधवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने अनेक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के लिए भेजे गए ईमेल के स्नेत का पता लगा लिया है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की जरूरत नहीं है। सक्सेना ने इसी तरह का ईमेल प्राप्त करने वाले मॉडल टाउन के डीएवी स्कूल का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बम रखे होने की धमकी वाले ईमेल पर तत्काल कार्रवाई की और बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों के साथ स्कूल परिसरों में सघन तलाशी ली। उप राज्यपाल ने स्कूल में कहा कि दिल्ली किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा, कि ‘दिल्ली पुलिस को पता चल गया है कि ये ईमेल कहां से आ रहे हैं। जांच जारी है। मैं केवल इतना कहूंगा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और शांति तथा सौहार्द को बिगाड़ने के लिए उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।’’

- विज्ञापन -

Latest News