Delhi Road Accident : पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार के पास एक एसयूवी के सड़क पर बने डिवाइडर से टकराने और फिर विपरीत मार्ग में आ रही दो कारों से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। नोएडा लिंक रोड पर हुए इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हो गया। एसयूवी से टकराने वाली कारों में से एक के चालक आकाश द्वारा दर्ज कराई गई।
शिकायत के अनुसार, दुर्घटना एक बोलेरो की वजह से हुई जो दिल्ली से नोएडा की ओर आ रही थी। शिकायत में कहा गया है कि रात के करीब एक बजकर 14 मिनट पर बोलेरो सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई और विपरीत लेन में चली गई और आकाश की बलेनो कार से टकरा गई और फिर एक टैक्सी पर पलट गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में टैक्सी चालक अजरुन सोलंकी और टैक्सी में सवार सुमन धूपरा की मौत हो गई। धूपरा के पति संजीव गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल भेज दिया गया है। मयूर विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बोलेरो चालक घटनास्थल से फरार हो गया, उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।