नई दिल्ली: किसानों आंदोलन से दिल्ली के बाजारों पर असर पड़ने का अंदेशा कम है। दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने भारत बंद से खुद को अलग कर लिया है। उनका कहना है कि सभी 700 बाजार और 56 औद्योगिक क्षेत्र खुले रहेंगे। कल चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने व्यापारियों और उद्यमियों से बैठक के बाद एलान किया है कि दिल्ली में भारत बंद का कोई असर नहीं होगा। दो दिनों से अलग-अलग बाजारों के संगठनों से इस विषय पर चर्चा की गई है। व्यापारी संगठनों का कहना है कि न ही किसी ने बाजारों को बंद करने को लेकर समर्थन मांगा है और न ही भारत बंद का कोई औचित्य है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग और जाम की वजह से दिक्कत हो रही है। माल की आवाजाही प्रभावित है। अगर ये आंदोलन लंबे समय तक चला तो आम जरूरत की सप्लाई पर भी असर पड़ेगा।